खुद को भी थोड़ा वक्त दो :- आज की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपने घर -परिवार, स्वास्थ्य और स्वयं के लिए भी समय नहीं निकाल पाता है और पैसे की होड़ में जीवन की सच्ची खुशियों को भूलता जा रहा है । हम सभी को अपने लिए कुछ समय ज़रूर निकालना चाहिए क्योंकि जान है तो जहान है !
करो परिश्रम चाहे कितनी
घर परिवार चलाने को,
खुद को भी थोड़ा वक्त दो
सेहत तंदुरुस्त बनाने को ।
करो कोशिशें चाहे कितनी
व्यापार समृद्ध बनाने को
खुद को भी थोड़ा वक्त देना
स्वास्थ्य अपना बचाने को।
पढ़ो जाग दिन-रात चाहे जितना
परीक्षा में अव्वल पोज़ीशन लाने को
थोडा वक्त ज़रूर निकालना
दिमाग को तरो-ताज़ा बनाने को
करो विदेशी यात्राएँ चाहे कितनी
टारगेट पूरा करने को
थोड़ा वक्त खुद को भी दो
सेहत अपनी बचाने को।
कंप्यूटर के आगे बैठो चाहे कितना
प्रोजेक्ट रिपोर्टस बनाने को
थोड़ा वक्त खुद को भी दो
जवानी अपनी बचाने को।
पीज़ा,नूडल्स , बर्गर ,पैप्सी मंगाओ
पार्टी- जश्न मनाने को
थोडा वक्त सेहत को भी देना, बीमारियों से खुद को बचाने को ।
****
Picture by Aron Visuals (Unsplash)
Apki kavitayan bahot achi hain..likhtey rahiye
Thank you very much for the motivation.